डबल मर्डर केस में अन्य कई लोगों की तलाश जारी/ संदीप भक्त
उदित वाणी, जादूगोड़ा : जमशेदपुर के बर्मामाइंस की रहने वाली दो सगी बहने की हत्या कर बीते 14 नवंबर को जादूगोडा स्थित नरवा पहाड़ गुरा नदी ने फेके जाने के मामले में रिटायर्ड आर पी एफ कर्मी दीना कांत ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की इस सफलता का लोग प्रशंसा कर रहे हैं।इधर डीएसपी इस डबल हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस उपाध्यक्ष संदीप भक्त ने कहा कि दोनों सगी बहने की हत्या का कई राज अभी भी दफन है ।जिसके खुलासे के लिए पुलिस टीम बनाकर काम कर रही।जिसका परिणाम जल्द सामने आयेगे।उन्होंने खुलासा किया कि इस हत्या में मात्र पूर्व आर पी एफ कर्मी दीना कांत ठाकुर ही शामिल नहीं है।कई लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें उपयोग में लाए गए वाहन व हत्या में उपयोग की गई हथियार का भी पुलिस जल्द बरामद कर लेगी। घटना के बाबत बताया जाता है कि जमशेदपुर के बर्मा माइंस की रहने वाली दो सगी बहने पुष्पा ( 60) व प्रतिभा दास( 45) का परसुडीह निवासी सह पूर्व आर पी एफ कर्मी के साथ पूर्व में पारिवारिक संबंध था। इस बीच पुष्पा दास से आरोपी दीना नाथ ठाकुर ने उधार में कई बार पैसे लिए लेकिन वापस नहीं किया।पैसे को लेकर दबाव बढ़ा तो पूर्व आर पी एफ कर्मी दीना कांत ठाकुर ने खतरनाक कदम उठाया व अपने ही घर पर दोनों ही बहनों की धार _दार हत्या कर दी। मामले का राज नहीं खुले जिसको लेकर उसकी छोटी बहन प्रतिभा दास की भी हत्या कर दोनों शव को जादूगोड़ा के गुरा नदी ने फेक दिया।जिसका जादूगोड़ा पुलिस को तीन सप्ताह बाद मामले खुलासा करने में सफलता मिली।इस टीम में डीएस पी संदीप भक्त, जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल, आंनद मरांडी समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।