उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला कांड्रा मुख्य सड़क पर सदर थाना अंतर्गत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हुई तथा तीन लोग घायल हो गए हैं. पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे मुड़िया गांव के निकट एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टेलर ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों सहित सड़क किनारे केबल लाइन बिछाने का कार्य कर रहे मजदूरों को भी रौंद डाला.
मिली जानकारी अनुसार जुस्को का केबल बिछाने के लिए मजदूर गड्ढा खोद रहे थे. ट्रेलर की चपेट में आने से एक मजदूर गोनो महाकुड (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर सुरेश मुखी (55) को गंभीर रूप से चोट लगी है.अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आये कुछ अन्य वाहन एवं बाइक भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर चालक की पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
इस सड़क दुर्घटना से लोग आक्रोशित होकर सड़क जाम करने की तैयारी कर रहे थे. अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा एवं सदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार मौके पर पहुंच लोगों को समझाया. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवा कर घायलों को भी उपचार हेतु भेजवाया गया.
दूसरी घटना में हाईवा और 407 ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी
इस दुर्घटना के कुछ ही समय बाद सीनी मोड में एक हाईवा एवं मालवाहक 407 ट्रक की आपस मे सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में 407 वाहन चालक प्रभात बनर्जी सहित हाइवा चालक अजय सरदार एवं खलासी करण उमंग घायल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।