उदित वाणी, रांची: हावड़ा कैश कांड ने झारखंड की राजनीति में भूचाल खड़ा कर दिया है और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टियों को सकते में डाल दिया है. यद्यपि पुलिस द्वारा अभी कैश के सोर्स का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन कांग्रेस द्वारा कैश कांड को असम कनेक्शन बताया गया है. यह भी बताया गया है कि कुछ दिन पहले झारखंड कांग्रेस के एक नेता की दिल्ली में असम के मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात हुई थी और बताया गया है कि महाराष्ट्र के तर्ज पर कांग्रेस विधायकों द्वारा पार्टी को तोड़कर अलग गुट बनाने के लिए स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी थी. बिरसा कांग्रेस के नाम से अलग गुट बनाकर तख्तापलट करने का पूरा स्क्रिप्ट लिखा जा रहा था. लेकिन गुट के नेता व अगली व्यवस्था में नेतृत्व को लेकर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद कुनबा बिखर गया और कांग्रेस टूटने से बच गई। जबकि कांग्रेस के बागी विधायकों द्वारा लगभग दो तिहाई विधायकों के साथ पार्टी से अलग गुट बनाने की तैयारी लगभग कर ली गई थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।