उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रबंधन समिति ने बी.एड. के छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया. इस अवसर पर तीन शिक्षकों कंचन तिवारी, अर्चना कुमारी और गायत्री कुमारी के नेतृत्व में बी.एड. छात्र-छात्राओं ने डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल और डीबीएमएस कदमा स्कूल में स्थित अटल टिंकरिंग लैब (ATL) का दौरा किया. इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के नवीनतम नवाचारों से अवगत कराना था.
अटल टिंकरिंग लैब में व्यावहारिक अनुभव
इस शैक्षिक दौरे के दौरान छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल देखे और रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), तथा 3D प्रिंटिंग जैसी तकनीकों से संबंधित व्यावहारिक सत्रों में भाग लिया. अटल नवाचार मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा स्थापित यह लैब विद्यार्थियों में तार्किक और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करती है.
विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और नवाचार पर जोर
दौरे के दौरान, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के शिक्षकों ने विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और नवाचार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही, छात्रों को एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) शिक्षा के महत्व को समझाया. भ्रमण के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने स्कूल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इसे अपने भविष्य के शिक्षण कार्य में अपनाने की इच्छा जताई.
ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव
यह दौरा छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा. कार्यक्रम का समापन एक प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया.
इस दौरे ने बी.एड. छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के आधुनिक दृष्टिकोण से अवगत कराया और उन्हें अपने भविष्य के शिक्षण कार्य में इन नवाचारों को समाहित करने के लिए प्रेरित किया. यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने वाला था, बल्कि उनका उत्साह भी बढ़ाने वाला था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।