the_ad id="18180"]
- कोविड की आशंका को देख गंभीरता बरतने के आदेश, दिशानिर्देश किए गए जारी
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश एचआरडी की ओर से दिया गया है। शुक्रवार को एचआरडी ने विश्वविद्यालय के पास एक पत्र भेजकर सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया। साथ ही एक स्थान पर चार से पांच व्यक्ति को रहने नहीं देने की बात कही गई। पत्र में कहा गया कि कोविड-19 के मरीज मिलने के बाद से सरकार हरकत में आ गई है। जिसकी वजह से सभी कॉलेज में गाइडलाइन पालन करने की बात कही। इधर, पत्र मिलते ही कोल्हान विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को सरकार के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया। मास्क लगाकर ही कॉलेज और विश्वविद्यालय में प्रवेश करने की बात कही गई है। कार्यस्थल पर तंबाकू गुटखा इधर-उधर थूकना मना है। कार्यस्थल पर एसेंशियल विजिटर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
विश्वविद्यालय में कोविड 19 की दस्तक के बाद से उसके अनुरुप तैयारियां की कवायद शुरू हो गई है। कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जनवरी में ली जाने वाली परीक्षाओं को लेकर खास ख्याल रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। पूर्व की भांति अब ऑफलाइन परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की विपदा से बचा सके। पूर्व में भी कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सावधानी बरती जाती रही है। अब एक बार फिर से परीक्षा केंद्रों पर सावधानी बरतने की तैयारी है।
बताते चलें कि कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से स्नातकोत्तर सेमेस्टर-दो की परीक्षा की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा 16 जनवरी 2023 से शुरू होंगी। इसमें एमए एमएससी एवं एमकॉम की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी। पहले दिन कॉमर्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, बॉटनी, जूलॉजी की परीक्षा ली जाएगी। तीन फरवरी 2023 तक होने वाली परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय की और से जारी अधिसूचना में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
एमएड विभाग में दाखिले को छात्रों का टोटा
कोल्हान विश्वविद्यालय के एमएड विभाग में पिछले दो माह से नामांकन प्रक्रिया चल रही है. इसके बावजूद पूरे सीट पर नामांकन नहीं हो पाया है. एमएड में कुल 50 सीट है. लेकिन अभी तक 20 सीट पर भी नामांकन नहीं हो पाया है. जिसके कारण इस बार एमएड विभाग को नुकसान होने की संभवना दिख रही है. इधर, सीवीसी पद पर डॉ. संजीव आनंद पिछले कई वर्षों से जमे हुये है. उनका कार्याकाल खत्म होने के बावजूद भी उन्हें पद मुक्त नहीं किया जा रहा है.
टाटा कॉलेज में सहायक प्रोफेसर डॉ. संजीव आनंद को विश्वविद्यालय के सीवीसी पद पर अतिरिक्त प्रभार मिला है. एमएड विभाग के एचओडी डॉ. सुचिता बेहरा की ओर से लगातार विभिन्न कॉलेजों में जागरुकता अभियान चलाया गया है. लेकिन इसके वजूद भी नामांकन नहीं हो पा रहा है. मालूम हो कि कोल्हान विवि का सीवीसी पद पूरे विवि के विभिन्न कॉलेजों में चल रहे वोकेशनल कोर्स की निगरानी करती है. इसको लेकर समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाया जाता है. इस पद का कार्यकाल 3 साल तक होता है. लेकिन पिछले 5 सालों से अधिक एक ही पद पर जमे हुए हैं. लेकिन सीवीसी डॉ. संजीव आनंद नामांकन को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे है. जिसके कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है.
कुलपति का कार्यकाल मई में समाप्त होगा
कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ गंगाधर पांडा का कार्यकाल मई 2023 में खत्म होगा. पांच माह बाद कोल्हान विवि के दो उच्च पदाधिकारी का कार्यकाल खत्म होने होगा. इसमें प्रतिकुलपति का पद भी शामिल है. इसके अलावा विश्वविद्यालय के अन्य कई पदाधिकारियों का कार्याकाल भी खत्म होने वाला है. विवि में सीवीसी का कार्यकाल कई माह पहले समाप्त हो गया है, लेकिन उनका अवधि विस्तार किया गया है. गौरतलब हो कि डॉ संजीव आनंद का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इसके बावजूद पद पर पदस्थापित हैं. मालूम हो कि कुलपति के आदेश पर ही सीवीसी, सीसीडीसी समेत अन्य कई पदों पर नियुक्ति होती है, लेकिन कार्यकाल खत्म होने के बाद भी इस पद पर कई पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<