उदित वाणी जमशेदपुर : सैरात बाजार के रेट निर्धारण को लेकर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ बारीडीह बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाजार समिति के सदस्यों के साथ पूरे बाजार का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्धारित सीमा से बढ़कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को स्वयं दुकान हटाने का निर्देश दिया. इस मौके पर एडीएएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान खाली स्थान पर तीन युवकों को नशा करते देख एडीएम ने खुद उन्हें पकड़ा और उनके पास से तंबाकू और कुछ नशीले पदार्थ को बरामद किया. साथ ही उनके द्वारा लाए गए वाहन की भी जांच की गयी, इसके बाद पूरी टीम सड़क किनारे मीट-मछली बेच रहे दुकानदारों के पास पहुंची और उन्हें बाजार के अंदर बने स्टॉल मे चले जाने का निर्देश दिया. सड़क किनारे लगे वाहनों को भी हटाया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।