उदित वाणी, कांड्रा: खरसावां के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत बड़ाकुड़मा गांव में जय जगन्नाथ पूजा समिति द्वारा तीन दिवसीय उड़िया पाला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाभारत, रामायण और अन्य धार्मिक पुराणों के प्रसंगों की संगीतमय व्याख्या प्रस्तुत की गई.
धार्मिक और सांस्कृतिक व्याख्यान
इस दौरान प्रसिद्ध पाला कलाकारों ने कथा और संगीत के माध्यम से ओड़िया संस्कृति के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और पुराणों से प्रेरित वादी पाला प्रस्तुत किए, जिसमें आस्था और भक्ति की झलक देखने को मिली.
स्थानीय लोगों की भारी भागीदारी
पाला कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. दर्शकों ने ओड़िया संस्कृति की इस अद्भुत प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया.
समापन समारोह में गणमान्य लोग हुए शामिल
कार्यक्रम के समापन अवसर पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, जिला संगठन सचिव कालिया जामुदा, ग्राम प्रधान लवकुमार प्रधान, सुकरा महतो, रंगबाज बेहरा, दशरथ महतो, केदार प्रधान, सुधीर प्रधान, पवित्र प्रधान और भीमसेन प्रधान सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
ओड़िया संस्कृति के संरक्षण की पहल
इस आयोजन ने ओड़िया संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि लोकसंस्कृति और परंपराएं आगे बढ़ती रहें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।