उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने ओडिशा दौरे के अंतिम दिन, 7 दिसंबर को रायरंगपुर स्थित डांडबोस हवाई अड्डे के पास आयोजित कई सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगी. इस दौरान, वे रेलवे के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगी.
रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास
राष्ट्रपति मुर्मू बांगड़ीपोसी-गुरुमहिसानी, बुड़ामाड़ा-चाकुलिया और बादामपहाड़-केंदुजगढ़ रेल लाइनों का शिलान्यास करेंगी. इन रेल लाइनों का उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सशक्त बनाना है. इसके अलावा, वे ट्राइबल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन भी करेंगी.
नई रेलवे लाइनों की आधारशिला
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के अंतर्गत ओडिशा में बांगड़ीपोसी स्टेशन से तीन प्रमुख नई रेलवे लाइनों की आधारशिला रखेंगी. यह परियोजनाएं झारखंड और ओडिशा के 227 किलोमीटर क्षेत्र में नए ट्रैक बिछाने का हिस्सा हैं. इनका उद्देश्य इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है.
परियोजनाओं का विस्तार और निवेश
नवीन रेलवे लाइनों में चाकुलिया-बुड़ामारा, बादामपहाड़-क्योंझर और गुरुमहिसानी-बांगड़ीपोसी मार्ग शामिल हैं. इन परियोजनाओं के लिए 5603 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इन तीन मार्गों पर कुल 18 स्टेशनों में 447 छोटे-बड़े पुलों और तीन सुरंगों का निर्माण भी इस निधि से किया जाएगा.
कनेक्टिविटी में सुधार का रास्ता
यह विस्तृत रेल नेटवर्क क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और आर्थिक विकास को गति देने में मदद करेगा. इससे न केवल यात्रा की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।