उदित वाणी, जमशेदपुर : ओडिशा एफसी ने रविवार, 23 अक्टूबर को दो साल के अंतराल के बाद कलिंगा स्टेडियम में मौजूद अपने घरेलू समर्थकों को एक दिन पहले ही दिवाली का जश्न मनाने का अवसर दे दिया। दो साल के अंतराल के बाद भुवनेश्वर में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मुकाबले में ओडिशा एफसी ने केरला ब्लास्टर्स एफसी को 2-1 से हरा दिया। ओडिशा एफसी के स्पेनिश स्ट्राइकर पैड्रो मार्टिन को निर्णायक गोल दागने के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस मैच में एक बार फिर से ओडिशा एफसी को देर से गोल दागने की अपनी क्षमता का फायदा मिला, जबकि मुख्य कोच इवान वुकोमानोविक के केरला ब्लास्टर्स को देर से गोल खाने की अपनी कमजोरी का खामियाजा भुगतना पड़ा। यह ओडिशा एफसी की तीन मैचों में दूसरी जीत रही और वो छह अंकों के साथ तालिका में नौवें से लम्बी छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, लगातार दूसरी हार से केरला ब्लास्टर्स पांचवें से नौवें स्थान पर लुढ़क गई है। केरला के तीन मैचों एक जीत से तीन अंक हैं।
मैच का पहला गोल 35वें मिनट में आया, जब अनुभवी लेफ्ट बैक हरमनजोत खाबरा के हैडर से केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से बढ़त मिल गई। ब्लास्टर्स को मिली तीसरी कॉर्नर किक पर एड्रियन लुना ने बाएं छोर से सीधे किक नहीं लेकर अपनी साथी के साथ साइड लाइन के करीब वन-टू पास करके पीछे की ओर जाने के बाद क्रॉस डाला और सेकेंड पोस्ट की तरफ से रन बनाते हुए खाबरा ने हैडर करके गेंद को गोलजाल में उलझा दिया।
54वें मिनट में राइट विंगर जैरी माविमिंगथांगा ने रिबाउंड पर गोल करके ओडिशा एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। दाहिनी तरफ से साइड लाइन से शुभम ने एक लम्बा थ्रो बॉक्स के अंदर फेंका, जिसे केरला ब्लास्टर्स का कोई भी डिफेंडर क्लीयर नहीं कर सका और गेंद अंत में कार्लोस डेलगाडो के पास गिरी। उन्होंने एक करारा शॉट लगाया जिसे प्रभसुखान गिल ने अच्छी तरह ब्लॉक किया लेकिन रिबाउंड पर वापसी आती गेंद को जैरी ने टैप-इन करके गोललाइन के पार भेज दिया।
86वें मिनट में पैड्रो मार्टिन ने बेहतरीन गोल करके ओडिशा को 2-1 से आगे कर दिया। गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने अपने बॉक्स के ठीक बाहर से एक लम्बा क्लीयरेंस किया, जिस पर गेंद ब्लास्टर्स की डिफेंस के ऊपर से होती हुई पैड्रो के आगे गिरी और स्पेनिश फॉरवर्ड ने पहले टच पर गेंद को नियंत्रित किया और फिर बॉक्स के ठीक बाहर से करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गोल कर दिया जबकि गोलकीपर गिल अपनी दाहिनी तरफ डाइव लगाने के बावजूद बचाव नहीं कर सके।
पहले हाफ में दबदबा केरला ब्लास्टर्स का रहा। इसकी वजह रहा खाबरा का गोल और साथ ही ब्लास्टर्स का आक्रामक रवैया लगभग पूरे हाफ के दौरान नजर आया। दूसरी ओर, मेजबान टीम ने सेट पीस के जरिये केरला की डिफेंस को बार-बार परेशानी में डाला। एक बार तो ओडिशा एफसी की ओर से गोल हो भी गया था लेकिन उसे रैफरी एल. प्रियोबार्ता सिंह ने अमान्य कर दिया, क्योंकि गेंद गोलकीपर प्रभसुखन सिंह गिल के नियंत्रण में थी और इस बीच जैरी माविमिंगथांगा ने किक करके गोल कर दिया था। इसे रैफरी ने जैरी का फाउल माना। इसी एक्शन के दौरान गिल ने एक के बाद एक डिएगो मौरिसिओ और इसहाक छक्छुआक के प्रयासों पर शानदार बचाव किया।
मुख्य कोच जोसेप गोम्बाऊ के जगरनॉट्स की यह कलिंगा स्टेडियम में छह मैचों में पांचवी जीत रही और उन्हें सिर्फ एक में हार का सामना करना पड़ा है।
यह ओडिशा एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी के बीच सातवां मैच था। इनमें से तीन मुकाबले ड्रा पर खत्म हुए हैं। जगरनॉट्स ने कुल 13 गोल किए हैं और इन छह मुकाबलों में सिर्फ दूसरी बार जीत हासिल की है, जबकि ब्लास्टर्स ने दो जीत हासिल की है और 12 गोल दागे हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।