उदित वाणी , जमशेदपुर: न्यूवोको विस्टास ने आज 31 मार्च को वर्षांत और तिमाही के लिए अपने लेखा परीक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा की. न्यूवोको विस्टास, क्षमता के मामले में भारत की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट समूह है, जिसकी 23 एमटीपीए से अधिक की संयुक्त संस्थापित क्षमता है. कंपनी के लिए समेकित सीमेंट बिक्री की मात्रा चौथी तिमाही वित्त वर्ष 22 में 31 प्रतिशत ज्यादा रही. वित्तीय परिणामों पर टिप्पणी करते हुए न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जयकुमार कृष्णस्वामी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 एक असाधारण चुनौतीपूर्ण वर्ष था. कई संकट जैसे कोविड-19 महामारी का फिर से आना, रेत का उपलब्ध न होना और मुद्रास्फीति के दबाव ने उद्योग को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. इस बीच हमने आंतरिक काम करने के तरीके और ऑपरेशनल क्षमता पर ध्यान देना जारी रखा. हमारे प्रीमियम उत्पादों की बाजार में बिक्री की मात्रा मे हिस्सेदारी 34 प्रतिशत तक सुधरी और यह आगे भी बने रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।