उदित वाणी, जमशेदपुर: जिलेवासियों की पेयजल समस्याओं के समाधान हेतु पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल कर आम नागरिक चापाकल मरम्मती, लघु एवं वृहद जलापूर्ति योजनाओं की समस्याओं के साथ जल गुणवत्ता और स्वच्छता से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह सुविधा प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से संध्या 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
डीसी की अपील : टोल फ्री नंबर पर दें जानकारी
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे किसी भी पेयजल समस्या की सूचना इस टोल फ्री नंबर पर दें, ताकि आवश्यक मरम्मती कार्य शीघ्र सुनिश्चित किया जा सके.
इन समस्याओं के लिए करें शिकायत दर्ज
1. चापाकल से संबंधित:
साधारण मरम्मती
जल स्तर में कमी
जल गुणवत्ता संबंधी समस्या
अन्य तकनीकी समस्याएँ
2. लघु जलापूर्ति योजना:
गृह संयोजन की समस्या
सोलर आधारित जल आपूर्ति
अन्य तकनीकी परेशानियाँ
3. वृहद जलापूर्ति योजना:
पेयजल आपूर्ति बाधित होना
गृह संयोजन की समस्या
मोटर से जुड़ी समस्याएँ
अन्य पेयजल संबंधी दिक्कतें
4. जल गुणवत्ता:
गंदे जल की आपूर्ति
जल की गुणवत्ता परीक्षण से जुड़ी समस्याएँ
अन्य शिकायतें
5. स्वच्छता संबंधित शिकायतें:
शौचालय उपयोग एवं मरम्मती
सोख्ता गड्ढे की समस्या
मासिक धर्म स्वास्थ्य प्रबंधन (MHM)
ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन
शिकायत दर्ज कराने के माध्यम
टोल फ्री नंबर:
📞 1800-3456-502
📞 94701-76901
ईमेल:
📩 callcentredwsd.jharkhand@gmail.com
जिलेवासी उपरोक्त माध्यमों से अपनी शिकायतें दर्ज कराकर स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहयोग कर सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।