उदित वाणी जमशेदपुर: NTTF में दो दिवसीय ‘यूथ स्किल स्पोर्ट्स फेस्ट’ का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेलों में छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन दिखाए. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय वायु सेना अधिकारी WO हरि सिंह और संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन ने किया. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेलकूद को जीवन की जरूरत बताते हुए कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा का संचार करता है एवं जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता.
आयोजित फेस्ट में मुख्यतः आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय,बाल ज्ञान पीठ स्कूल, पीपल हाई स्कूल, साउथ प्वाइंट स्कूल ,विद्या भारती चिन्मया, सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल, उत्कल समाज हाई स्कूल,विवेक विद्यालय, शिक्षा निकेतन,विग स्कूल, गुलमोहर हाई स्कूल, गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल, हिंदी हिंदुस्तान मित्र मंडल ने भाग लिया.
कार्यक्रम में फुटबॉल, वॉलीबॉल, टग ऑफ वॉर, बैडमिंटन जैसे खेलों में छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन दिखाए. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने फुटबॉल के फाइनल मैच में जीत हासिल की, जबकि काशीडीह हाई स्कूल की श्रुति ने गर्ल्स बैडमिंटन में पहला स्थान हासिल किया. वहीं उत्कल इंटर कॉलेज के गणेश ब्वॉयज बैडमिंटन में विजेता रहे.
इस आयोजन को सफल बनाने में रमेश राय, शिवाप्रसाद, बीपी आचार्य, लक्ष्मण सोरेन और अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा. आयोजन के दौरान छात्रों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिला, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।