उदित वाणी,जमशेदपुर: NTTF बर्मामाइंस ने अपनी स्थापना के 65 वर्षों का जश्न मनाते हुए रविवार को दलमा पहाड़ पर ट्रैकिंग का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में संस्थान के 150 छात्रों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया. यह आयोजन संस्थान के फाउंडेशन डे को विशेष बनाने के उद्देश्य से किया गया.
तकनीकी शिक्षा में अग्रणी
NTTF बर्मामाइंस, टाटा द्वारा संचालित एक प्रमुख शिक्षण संस्थान है. यह संस्थान तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है. शत-प्रतिशत प्लेसमेंट दर के साथ यह कौशल विकास में पूरे भारत में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.
व्यक्तित्व विकास पर जोर
संस्थान की प्रिंसिपल अनुमिता सेनगुप्ता ने कहा, “हम अपने छात्रों को व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान देते हैं. हमारा उद्देश्य है कि हमारे छात्र न केवल तकनीकी रूप से सक्षम हों, बल्कि औद्योगिक नियोक्ताओं की मांगों को भी पूर्ण करें.”
क्या है NTTF की सफलता का राज?
65 वर्षों में NTTF ने जिस प्रकार तकनीकी शिक्षा और प्लेसमेंट में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, वह अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. क्या यही संस्थान की व्यावहारिक शिक्षा और व्यक्तित्व विकास का समन्वय है जिसने इसे इतनी ऊंचाई तक पहुंचाया?
यह आयोजन NTTF के गौरवशाली इतिहास और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।