उदित वाणी, जमशेदपुर: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी (NSU), पोखरी, जमशेदपुर, अपने कैंपस में तीन दिवसीय इंटर-कॉलेज इवेंट XLPORE X1 का आयोजन करने जा रहा है. यह बहुप्रतीक्षित आयोजन 28 नवंबर से शुरू होगा और विजेताओं को 1 लाख रुपये तक का कैश प्राइज दिया जाएगा.
बढ़ रही है प्रतिभागियों की संख्या
पिछले साल इस इवेंट में करीब 2,000 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस साल 3,000 से अधिक छात्रों के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है, जिससे यह इवेंट और भी भव्य होने की संभावना है.
कौन ले सकते हैं भाग?
इस इवेंट में कक्षा 10 से लेकर ग्रेजुएशन तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं. यह प्रतिभाशाली युवाओं के लिए अपने हुनर को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर है.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इवेंट में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद सरल है. इच्छुक प्रतिभागी NSU के इंस्टाग्राम पेज पर उपलब्ध QR कोड को स्कैन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के लिए आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfsjw8s1ziw2veHHT29K4agvaR173ioIFJdkZvINVCuqgQvYg/viewform
एंट्री फीस
इवेंट में भाग लेने के लिए किसी प्रकार की एंट्री फीस नहीं है. प्रतिभागी फ्री एंट्री के साथ अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं.
तीन दिनों का इवेंट शेड्यूल
पहला दिन (28 नवंबर):
सोलो और ग्रुप सिंगिंग, स्पेलिंग कॉम्बैट, Q Fiesta, ओपन माइक, B Fiesta, हैश कोड, क्रिकेट, चेस, बैडमिंटन, और ट्रेजर हंट.
दूसरा दिन (29 नवंबर):
सोलो डांसिंग, माइम एक्ट, डिबेट, स्किट, रैंप वॉक, क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, ट्रेजर हंट, फायरलेस कुकिंग और बैंड परफॉर्मेंस.
तीसरा दिन (30 नवंबर):
ग्रुप डांस, बैंड और DJ नाइट, क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।