उदित वाणी, जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के प्रबंधन विभाग (एमबीए/बीबीए) के छात्र, जो वर्ष 2022 में अपने अंतिम प्लेसमेंट के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें विभिन्न कंपनियों द्वारा भर्ती कर लिया गया है. बीबीए बैच 2019 – 2022 और एमबीए बैच 2020-2022 के लिए फरवरी 2022 के अंत से भर्तियां शुरू हुईं थीं.
विद्यार्थियों को साक्षात्कार समेत कई अन्य चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था. इस तरह से एमबीए 2022 बैच के लिए अब तक का उच्चतम पैकेज 10.10 लाख प्रतिवर्ष रहा है, जबकि अब तक का सबसे कम पैकेज 3.15 लाख प्रति वर्ष है. स्नातक बीबीए 2022 बैच के लिए अब तक का उच्चतम पैकेज 6.65 लाख प्रतिवर्ष है जबकि अब तक का सबसे कम पैकेज 2.25 एलपीए है.
एमबीए और बीबीए 2022 दोनों के स्नातक बैच में कैंपस प्लेसमेंट के लिए उपस्थित होने वाले 90त्न छात्रों को सफलतापूर्वक चयन हो गया है और शेष 10त्न छात्रों ने एमबीए और बीबीए दोनों को या तो उच्च शिक्षा प्राप्त करने या उद्यमी बनने के लिए चुना है. विवि के रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि को छात्रों की मेहनत का नतीजा बताया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।