उदित वाणी, जादूगोड़ा: नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड (एन क्यू ए एस) दिल्ली की टीम ने आज माटीगोडा बेस कैंप स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया टीम में शामिल डॉक्टर लबकुश राठौर और स्टेपहनी मैम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया और अस्पताल के कार्यों की गुणवत्ता, नई तकनीकों की जानकारी हासिल की
सुविधाओं का आकलन और सुझाव
इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारी डॉक्टर श्याम लाल मार्डी ने बताया कि दिल्ली से डॉक्टर लबकुश राठौर और स्टेपहनी मैम ने अस्पताल के रखरखाव और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का गहन आकलन किया वे डायबिटीज और गर्भवती महिलाओं की जांच रिपोर्ट्स भी देखी जांच टीम ने अस्पताल के रजिस्टर और अन्य रखरखाव कार्यों की भी समीक्षा की
टीम ने अस्पताल कर्मियों को कई सुझाव दिए, जिससे अस्पताल की कार्यप्रणाली और बेहतर हो सके
उपस्थित अधिकारी और सदस्य
इस कार्यक्रम में प्रभारी डॉक्टर श्याम लाल मार्डी के साथ सूरज पूर्ति (बी पीएम), सुनैना महतो, दुर्गा चरण मुर्मू, रानी भकत, कांति कुमारी, सीसीर सुमन महतो, मेरीलता टुडू, डॉक्टर ज्योत और जमशेदपुर सलाहकार क्वालिटी टीम की मौसूमी मैम और प्रेमा मैम भी उपस्थित थे
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।