उदित वाणी, जमशेदपुर : दलमा के जंगलों की सुरक्षा में लगे वनरक्षी हाईटेक हो गए है. वन विभाग में कई अत्याधुनिक उपकरण दिए गए है. इनमें ड्रोन से लेकर हाइटेक कैमरा और सुरक्षा के सामान शामिल है. इसके अलावा सभी वनरक्षियों को मोबाइल और वाहन भी उपलब्ध कराए गए है. शुक्रवार को मानगो स्थित वन विभाग के सभागार में यह सारे उपकरण वनरक्षियों को सौंपे गए. इस कार्यक्रम के दौरान सिंहभूम रेंज के आरसीसीएफ रवि शंकर, प्रशिक्षु आईएफएस आरव कुमार वर्मा, डीएफओ ममता प्रियदर्शी और रेंजर दिग्विजय सिंह के अलावा सभी वनरक्षी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई. आरसीसीएफ रवि शंकर ने सभी उपकरण वररक्षियों को सौंपे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल को 28 वर्ष हो चुके है. यह पहली बार है जब इतने वृहत पैमाने पर वन विभाग के पास अत्याधुनिक उपकरण मौजूद है. इन उपकरणों से प्रकृति और दलमा में रहे रहे जानवरों की सुरक्षा करने में आसानी होगी. वहीं डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि इन सारे उपकरणों से दलमा की सुरक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि अब ड्रोन से जंगलों पर नजर रखी जाएगी. यह उपकरण मानगो वन प्रक्षेत्र, राखामाइंस वन प्रक्षेत्र ,चाकुलिया वन प्रक्षेत्र, घाटशिला वन प्रक्षेत्र और मुसाबनी वन प्रक्षेत्र में इस्तेमाल किए जाएंगे.
वन विभाग को ये उपकरण मिले
13 मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, 10 एनिडर्स, 8 रेस्क्यू इक्यूपमेंट ( 3 स्नेक कैपचर किट, 3 कैप्चर नेट, दो पोर्टेबल केज ), फायर फाईटिंग इक्यूपमेंट, 15 स्मार्ट फोन, कैमरा और ड्रोन के अलवा अन्य सामान.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।