केयू ने एक महीने में खराब बायोमेट्रिक मशीन ठीक करने को कहा
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार कुलपति प्रो. डॉ. गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई. इसमें कई अहम निर्णय लिए गए. इनमें से एक अहम निर्णय खराब पड़े बायोमेट्रिक मशीनों को ठीक करने को लेकर लिया गया.
गौरतलब हो कि दो साल से इन मशीनों के खराब होने का बहाना बनाकर कॉलेज में शिक्षक हाजिरी बनाने से बच रहे हैं. अब वित्त समिति ने इन मशीनों को सभी कॉलेजों में एक महीने में दुरुस्त करने को कहा है, ताकि हाजिरी की मानिटरिंग की जा सकेष.
गुरुवार को वित्त समिति की ओर से कॉलेजों व विश्वविद्यालय के पीजी विभागों को निर्देश दिया गया कि जो भी मशीनें खरीब पड़ी हुईं हैं, उन्हें वित्त समिति की बैठक की तिथि (25 अगस्त) से ठीक एक महीने के भीतर ठीक करा लिया जाए और बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित की जाए.
वित्त समिति ने मशीनों की मरम्मत लिए भुगतान की स्वीकृति भी दे दी. गौरतलब हो कि ये मशीनें पिछले दो साल से रखी हुईं हैं. इस कारण शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थिति का ऑडिट नहीं हो पाता है.
इसके अलावा वित्त समिति की बैठक में सभी कॉलेजों में पूअर ब्वॉयज फंड के लिए समिति का गठन करने की भी सहमति दी गई. गरीब बच्चों की मदद को यह फंड उपलब्ध होगा. इसके लिए एक समिति को पात्रता का नियम तय कर ड्राफ्ट तैयार करने को कहा गया है.
इससे गरीब बच्चों को पढऩे में आर्थिक मदद दी जा सकेगी. इसके अलावा वित्त समिति की बैठक में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के वर्ष 2018 से लंबित एचआरए व मेडिकल एलाउंस (एमए) के मामले पर भी नीतिगत निर्णय लिया गया.
इसमें कुछ कर्मचारियों के एचआरए व एमए को विसंगतियों को मद्देनजर रखते हुए रोकने व बाकी को भुगतान करने का निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त बैठक में सरकार के ई-मार्केटिंग पोर्टल के जरिए होने वाली खरीद का भुगतान समय से करने का निर्णय लिया गया.
क्योंकि ऐसा न करने पर विश्वविद्यालय पोर्टल में ब्लैकलिस्ट हो सकता है. इसलिए निर्णय लिया गया कि पोर्टल से खरीद के एवज में भुगतान में देरी न हो.
उस बात की छूट दी गई कि इसके भुगतान के बाद पोस्ट अप्रूवल की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. बैठक में कोल्हान विवि के वित्तीय परामर्शी आरके वर्मा, डॉ. महोति कुमार (जेकेएस कॉलेज जमशेदपुर), एफओ डॉ. पीके पाणी, रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर व सीसीडीसी उपस्थित थे.
केयू के बीबीए व बीसीए सेमेस्टर थ्री के विद्यार्थी हुए प्रमोट
कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में गुरुवार को कुलपति प्रो. डॉ. गंगाधर पांडा की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
बैठक में यूजी सेमेस्टर-3 बीबीए व बीसीए (सत्र 2020-23) के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया. अब यह विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए ही प्रमोट होंगे.
इससे पूर्व यूजी और पीजी सेमेस्टर-3 के सभी विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा चुका है. बैठक में कहा गया कि कोरोना काल में सही से पढ़ाई नहीं होने के कारण विधार्थी परीक्षा नहीं लिख पाए थे.
जिसके कारण सत्र विलंब हो गया था. विश्वविद्यालय के कई कार्य बाधित हो गये थे. अब सत्र को सुधार करने के लिए उन विद्यार्थियों का परीक्षा नहीं लिया जाएगा. अब यह विद्यार्थी सिर्फ इंटरनल परीक्षा देंगे.
इंटरनल परीक्षा के आधार पर ही उन्हें मुख्य परीक्षा का परिणाम तैयार कर प्रमोट कर दिया जाएगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 अगस्त से 14 सितंबर तक इंटरनल परीक्षा पूर्ण कर लिया जाएगा.
23 सितंबर तक सभी संबंधित वोकेशनल कॉलेज अपने अपने विद्यार्थियों का माक्र्स तैयार कर भेजें. 23 सितंबर के पश्चात आने वाले विद्यार्थियों के परिणाम को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
बैठक में अन्य विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया. जिसमें पुराने उत्तर पुस्तिका की बिक्री को लेकर भी निर्णय लिया गया. उत्तरपुस्तिका को लेकर टेंडर किया गया था.
बैठक में मुख्य रूप से परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी, कुलसचिव डॉ. जयंत शेखर, डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी दास, सीवीसी डॉ. संजीव आनंद, वित्त पदाधिकारी डॉ. पीके पाणी के अलावा अन्य वोकेशनल सेल के सदस्य तथा परीक्षा बोर्ड के मेंबर उपस्थित थे.
भौतिक शास्त्र विभाग में जेपीएससी से नियुक्त दो सहायक प्रोफेसर ने दिया योगदान
कोल्हान विश्वविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की अनुशंसा पर विश्वविद्यालय द्वारा दो असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मगुनी महाखुद तथा डॉ. सोमनाथ कार की नियुक्ति की गई.
सिंडिकेट ने इसका अनुमोदनो दे दिया है. विभागाध्यक्ष डॉ. किरण दूबे ने इनका योगदान गुरुवार को दोपहर 12 बजे विभाग में स्वीकार किया. इस अवसर पर विभाग के वरीय शिक्षक डॉ. करण भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।