उदित वाणी, रांची: ईडी की पूछताछ के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा यह जबाब दिये जाने पर कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने से उन्होंने अधिकारियों को कभी नहीं रोका.
ईडी द्वारा अब इस मामले में साहिबगंज जिले के अधिकारियों से पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है. बताया गया है कि ईडी द्वारा अब मामले में साहिबगंज जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव व पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा समेत जिले के डीएमओ व डीएफओ को निशाने पर लिया जा सकता है.
यहां तक बताया गया के ईडी उक्त अधिकारियों को समन करने की तैयारी कर रहा है. मुख्यमंत्री ने ईडी को दिए अपने जबाब में कहा था कि अवैध खनन रोकने की पूरी जिम्मेदारी जिले के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की होती है.
अब ईडी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से पूछेगी कि उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की.
विपक्ष की डयूटी है भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करना-बाबूलाल मरांडी
इधर भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा को दोषी ठहराने पर प्रतिक्रया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में भ्रष्टाचार पर शिकायत करना विपक्ष की डयूटी है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकता है. मरांडी ने कहा कि अवैध खनन मामले में उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री से ही शिकायत की थी. लेकिन उन्होंने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री ईडी को जबाब दे रहे हैं कि उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई करने से नहीं रोका और बता रहे हैं कि अवैध खनन दो साल का ही नहीं है.
इस पर मरांडी ने पूछा कि मुख्यमंत्री ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ अवैध खनन पर कार्रवाई क्यों नहीं की. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा प्रेम प्रकाश को पहचानने से इंकार किये जाने पर कहा कि जब सीएम आवास में तैनात जवानों का एके-47 प्रेम प्रकाश के घर से ईडी ने जब्त किया और मामले में यदि सीएम सिक्यूरिटी इंचार्ज, जिले के एसएसपी व राज्य के डीजीपी दोषी हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई. उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होगी, तो लोग जांच एजेंसियों के पास ही जायेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।