the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के चाईबासा स्थित मुख्यालय में छात्रों व आगंतुकों के प्रवेश के लिए परिचय पत्र अनिवार्य करने के बाद शुरू हुए विवाद में गुरुवार को एक बार फिर केयू ने ढील देने किंघोषणा की बुधवार को इस मुद्दे पर छात्र संगठनों ने एक बार फिर आक्रोश जताया तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को इस बाबत एक और नोटिफिकेशन जारी कर कुछ ढील देने की घोषणा की. हफ्ते भर पहले विवि के प्रशासनिक भवन में एंट्री को लेकर सख्त नियमों की घोषणा करने वाले केयू प्रशासन ने गुरुवार को आगंतुकों के प्रवेश को लेकर नियमों में कुछ छूट दे दी. हालांकि अब भी छात्रों के लिए परिचय पत्र (आईकार्ड) दिखाना अनिवार्य है, लेकिन पूर्व छात्रों केलिए परिचय पत्र दिखाना जरूरी नहीं है. वे बिना परिचय पत्र के प्रवेश कर सकते हैं. अगर किसी आगंतुक को अति आवश्यक कार्य से विश्वविद्यालय में किसी पदाधिकारी से मिलना हो तो वह गेट पर उपलब्ध रजिस्टर में इंट्री कर विवि परिसर में प्रवेश कर सकता है. रजिस्टर में इंट्री किए बिना विवि परिसर में प्रवेश पर अब भी पूरी तरह रोक जारी रहेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दी गई इस ढील के बाद छात्रसंघ को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन संघ इस बात पर अड़ा है कि विवि के प्रशासनिक भवन परिसर में प्रवेश के लिए पहले जो व्यवस्था थी, उसे ही पुन: बहाल की जाए, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस मसले पर साफ कर दिया कि इससे ज्यादा ढील अब और नहीं दी जा सकती. विश्वविद्यालय आने वाले आगंतुकों को रजिस्टर में तो एंट्री करनी ही होगी और विद्यार्थियों को आईकार्ड दिखाना ही होगा. विश्वविद्यालय की ओर से देर शाम को जारी किए गए नोटिस में कोल्हान विवि के पीजी विभाग के विद्यार्थियों को सबसे पहले निर्देश दिया गया कि वे अपना आईकार्ड विश्वविद्यालय के पीजी ऑफिस से तत्काल ले लें, ताकि उन्हें केयू परिसर में प्रवेश करने में दिक्कत न हो. इसके अलावा नोटिस में कहा गया कि विद्यार्थियों के अभिभावकों को अगर किसी अफसर से मिलना हो तो वे कोल्हान विवि की वेबसाइट में अपलोड किए गए फॉर्म को भरकर उपलब्ध कराए गए समय पर विवि पदाधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. किसी मामले में आगंतुकों का मिलना अति आवश्यक हो तो वे रजिस्टर में नाम, नंबर, पता व मिलने का कारण लिख विवि में प्रवेश कर सकते हैं. बताते चलें कि विवि में प्रवेश के लेकर जारी नियम कानून के खिलाफ छात्र संघ ने विश्वविद्यालय को तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए प्रवेश पर लगाई गई रोक को हटाने की चेतावनी दी थी. ऐसा न करने पर केयू गेट को फिर से जाम करने की चेतावनी भी दी गई थी. अब विवि के नए आदेश के बाद गुरुवार को फिर से छात्र संघ आगे की रणनीति बनाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<