- दाखिले के लिए सत्यापन को आनलाइन देख सकेंगे कालेज
उदित वाणी, जमशेदपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन यानी अटेस्ट करने को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी की है। इसके अनुसार बोर्ड ने डिजिटल दस्तावेजों को डाउनलोड करने के लिए नेशनल अकादमिक डिपोसीटरी यानी एनएडी के डिजी लॉकर प्लेटफार्म पर पिछले 21 वर्षों के 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों का रिजल्ट डेटा अपलोड किया है।
विद्यार्थी इस डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं और उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा इसे सत्यापित या प्रमाणित किया जा सकता है। प्रमाणीकरण के लिए पब्लिक की इंफ्रास्ट्रक्चर (पीकेआई) आधारित क्यूआर कोड होने के साथ ही साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अपलोड किए गए दस्तावेजों को डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किया जाता है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी संगठनों से प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए अनुरोध नहीं भेजने का आग्रह किया है। संगठन आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आगे अपना सत्यापन यानी प्रमाणीकरण करवा सकते हैं। यही नहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उच्च शिक्षण संस्थानों और सरकारी नियोक्ताओं को जरूरत पड़ने पर वेरिफिकेशन के लिए एपीआई भी उपलब्ध कराएगा। उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट की गई गाइडलाइंस देख सकते हैं।
जैक ने जारी किया मॉडल पेपर
झारखंड बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. परीक्षा के पहले 12वीं के छात्रों के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया गया है. अगर 12वीं के स्टूडेंट बायोलॉजी में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो मॉडल पेपर के मुताबिक तैयारी शुरू कर दें.
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 से 20 जनवरी के बीच
राज्य के सरकारी, सहायता प्राप्त और अल्पसंख्यक स्कूलों में कक्षा एक से सात तक के लिए होने वाली अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तारीख में बार-बार बदलाव किया जा रहा है। अब यह परीक्षा 18 से 20 जनवरी के बीच होगी।
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने गुरुवार को आदेश जारी कर इस बारे में जानकारी दी। पहले यह परीक्षा 16 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित होनेवाली थी। परिषद के अनुसार, विभिन्न स्रोतों से मिले आवेदन के आलोक में अब यह परीक्षा 18 जनवरी से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के बाद मूल्यांकन का काम संकुल स्तर पर 20 से 25 जनवरी तक पूरा कराया जाएगा। विद्यालयों में परीक्षा के रिजल्ट का प्रकाशन 31 जनवरी को किया जाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।