उदित वाणी जमशेदपुर : रविवार देर रात कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर हुए सड़क हादसे में कुख्यात अपराधी रोहित मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी भोलटू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल भोलटू का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा है।
घटना रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रोहित मिश्रा स्विफ्ट कार से जमशेदपुर की ओर जा रहा था, तभी कदमा मरीन ड्राइव पर उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहित मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भोलटू गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को टीएमएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रोहित मिश्रा को मृत घोषित कर दिया।
हत्या के कई मामलों में था नामजद आरोपी
बता दें कि रोहित मिश्रा कई संगीन आपराधिक मामलों में नामजद अभियुक्त था। वह सुजय नंदी हत्याकांड, दीपक मुंडा हत्याकांड, मोनी दास हत्याकांड और सोनारी में एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी था। करीब छह महीने पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। रोहित मिश्रा का संबंध संतोष थापा गिरोह से था और वह लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। पुलिस अब इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।