मानगो नगर निगम क्षेत्र में 1200 लोगों ने नहीं दिया होल्डिंग टैक्स, 30 लाख का हुआ नुकसान
उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में वृद्धि की गई जिसका चौतरफा विरोध हो रहा है. लोग बढ़ा हुआ टैक्स नहीं देने पर अड़े हैं लेकिन इस विरोध के बीच लोग पुराने टैक्स के साथ साथ बकाया टैक्स देने से भी बच रहे हैं. इन्हें लग रहा है कि विरोधते बाद इनका बकाया टैक्स भी माफ कर दिया जाएगा. मानगो नगर निगम क्षेत्र में 1200 इमारतों के मालिकों ने होल्डिंग टैक्स नहीं दिया है.
इस वजह से मानगो नगर निगम को इस मद में 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अब मानगो नगर निगम इन इमारतों के मालिकों से 30 लाख रुपये की वसूली के लिए सख्त कदम उठाने जा रहा है. इन सभी को नोटिस दी जाएगी.
पुराने रेट से ही भरना होगा टैक्स
मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि जिन लोगों ने पिछले साल होल्डिंग टैक्स नहीं दिया है. उन्हें पुराने रेट से ही बकाया होल्डिंग टैक्स देना है. इसलिए वह लोग आसानी से होल्डिंग टैक्स का बकाया जमा कर सकते हैं.
होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।