उदित वाणी,जमशेदपुर: विधायक अनूप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह का शहर से फेयरवेल हो गया. शहर की यूनियन पर नजर रखने वालों को कहना है कि यह विदाई तो हो गई, मगर सम्मानजनक नहीं रही.
यह चर्चा शहर के ट्रेड यूनियन गलियारों में आम से लेकर खास बनी हुई है. उनके विदेश दौरे के दौरान महज कुछ घंटों के नोटिस के तहत हुए टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के चुनाव को लेकर सबकी नजर अनूप सिंह पर टिकी थी.
टाटा कमिंस के एक वर्ग के कर्मचारियों को उम्मीद थी कि विदेश दौरे से आने के बाद अनूप सिंह अफरा-तफरी में हुए इस चुनाव की वैधानिकता को चुनौती देंगे. उन्होंने चुनाव को लेकर विदेश से ही व्हाट्स अप पर अपना बयान भी जारी किया था कि यह चुनाव असंवैधानिक है और पुरानी यूनियन ही काम करती रहेगी.
लेकिन उनकी चुप्पी के बाद अब उनके अपने लोगों का भरोसा भी टूटने लगा है और उन्हें लगता है कि प्रबंधन और अनूप सिंह के बीच शायद सेटिंग-गेटिंग हो गई है. इस तरह अब वे विशुद्ध कोल लीडर बन कर रह गये हैं और जमशेदपुर शहर के साथ उनके पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह का जो नाता था, अब वह खत्म हो गया है.
प्रबंधन और अनूप सिंह के बीच दो साल चला गतिरोध
2018 में हुए पिछले चुनाव के कुछ ही महीने बाद ही यूनियन की गुटबाजी तेज हो गई. अभी यूनियन ने काम करना शुरू ही किया था कि आपसी विवाद के चलते तत्कालीन अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने 2019 में यूनियन के सारे पदाधिकारियों को पद से हटाकर स्टीयरिंग कमेटी बना दी थी.
स्टीयरिंग कमेटी बनने के बाद समस्याएं तो खत्म नहीं हुई, यूनियन का पावर कम होते गया. दो साल तक स्टीयरिंग कमेटी के भरोसे चलने वाली यूनियन कर्मचारियों का भला नहीं करा सकी. 2021 में जब यूनियन के तीन साल का कार्यकाल खत्म हुआ तो बर्खास्त अरूण सिंह मामले को लेकर प्रबंधन और राजेन्द्र प्रसाद सिंह के विधायक बेटे अनूप सिंह के बीच की कड़वाहट बढ़ती गई.
यह कड़वाहट इतनी ज्यादा बढ़ गई कि राजनीतिक और प्रशासनिक रसूख का लाभ उठाकर प्रबंधन के आला अधिकारियों पर केस तक किया गया. इसके चलते प्रबंधन और अनूप सिंह के बीच की दूरी और बढ गई. इस साल के शुरू में जब यूनियन ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की तो कोरोना का हवाला देकर चुनाव को रोक दिया गया. लेकिन बाद में प्रबंधन और अनूप सिंह के बीच कई दौर की वार्ता हुई. इस पूरे एपिसोड में अनूप सिंह न तो अरूण सिंह को बचा पाए और न ही खुद को यूनियन में रख पाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।