उदित वाणी,जमशेदपुरः जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मियों के कौशल विकास के लिए छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला के चौथे दिन सोमवार को सत्र का उद्घाटन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने संगठन में समसामयिक मुद्दे विषयक संबोधन प्रस्तुत किया. द्वितीय सत्र की वक्ता बिपाशा कुमारी रहीं। उन्होंने महाविद्यालय के आधुनिक स्टोर प्रबंधन प्रणाली विषयक बातें बताई एवं संबंधित कार्यों की योजनाएं प्रस्तुत कीं.
कार्यशाला का सफलतापूर्वक संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्रधान सहायक मनमोहन गांधी ने किया. साथ ही उन्होंने कार्यशाला के पांचवें दिवस की रुपरेखा प्रस्तुत की. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रह लाभांवित हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।