उदित वाणी, जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सभी नोडल को 5-5 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था, जिसके रिपोर्ट उन्होने बैठक में प्रस्तुत किए. इस बैठक में छह प्रखंडों और तीन नगर निकायों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे, जबकि अन्य पांच प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी दूरस्थ स्थल में जांच के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए.
पीडीएस दुकानों पर कार्रवाई
रिपोर्ट में यह पाया गया कि 13 पीडीएस संचालकों ने पूर्व सूचना के बावजूद अपनी दुकानें बंद रखीं, जबकि 7 पीडीएस संचालकों का खाद्यान्न वितरण कम था. इस पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने इन सभी 20 पीडीएस संचालकों को शो-कॉज नोटिस जारी करते हुए उन्हें 5 दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो इन संचालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए जाएंगे.
निगरानी समिति को सक्रिय किया गया
उपायुक्त ने एसओआर और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि खाद्यान्न वितरण की पूर्व सूचना विभिन्न माध्यमों से लाभुकों तक पहुंचाई जाए. इसके साथ ही, निगरानी समिति के सभी सदस्य, जिनमें मुखिया भी शामिल हैं, को पीडीएस दुकानों पर खाद्यान्न वितरण के समय उपस्थित रहने के लिए कहा गया. आपूर्ति विभागीय पदाधिकारियों को यह निर्देश भी दिया गया कि गोदाम में खाद्यान्न की प्राप्ति के बाद 10 दिनों के भीतर डोर स्टेप डिलिवरी सुनिश्चित की जाए.
राशन कार्ड रद्दीकरण अभियान
जिला प्रशासन द्वारा अयोग्य लाभुकों के राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया लगातार जारी है. पिछले एक माह में 6,000 राशन कार्ड रद्द किए गए और उन रिक्तियों के स्थान पर उतने ही नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं. जिला दण्डाधिकारी ने यह स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि डीलर या प्रखंड कार्यालय से राशन कार्ड रद्द करने के लिए आवेदन प्राप्त होते हैं, तो तीन दिनों के भीतर अयोग्य लाभुकों के राशन कार्ड रद्द किए जाएं.
आगामी दिशा-निर्देश
इस बैठक में सभी एमओ को अगले दो महीनों के भीतर अपने पोषक क्षेत्र की सभी पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करने का सख्त निर्देश दिया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, पीडीआईडीटीए दीपांकर चौधरी, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, एसओआर राहुल आनंद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, जिला भूअर्जन पदाधिकारी गुंजना सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।