- रेलवे के सीकेपी मंडल के अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही बनेगा कार्यक्रम
- पथ निर्माण विभाग के बनाए एप्रोच रोड का मुआयना करेंगे रेलवे अधिकारी
उदित वाणी, जमशेदपुर: दशकों के इंतजार के बाद बनकर तैयार हुआ जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के उद्घाटन के लिए लोगों को कुछ समय तक इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि उद्घाटन में रेलवे के एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) का पेंच फंस गया है. बिन रेलवे से एनओसी मिले राज्य का पथ निर्माण विभाग इसका उद्घाटन नहीं करा सकता. चक्रधरपुर रेल मंडल से एनओसी मिलने के बाद ही आरओबी का उद्घाटन किया जाएगा.
ज्ञात हो कि जुगसलाई आरओबी को रेलवे और राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से मिलकर बनाया है. ओवर ब्रिज रेलवे द्वारा बनाया गया है जबकि एप्रोच रोड का निर्माण राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग ने कराया है. आरओबी उद्घाटन से पूर्व रेलवे जुगसलाई क्रासिंग यानी रेल फाटक को बंद करेगी. साथ ही आरओबी पर आवागमन शुरू करने से पूर्व रेलवे के अधिकारी इसका अंतिम निरीक्षण कर लिखित रूप में एनओसी पथ निर्माण विभाग को देंगे. उसके बाद ही आरओबी का उद्घाटन संभव हो पाएगा.
रेलवे प्रबंधन की पूरी स्थिति पर नजर
जुगसलाई आरओबी के उद्घाटन को लेकर रेलवे पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है. पथ निर्माण विभाग बिना सूचना के कहीं आनफानन में उद्घाटन ना कर दे इसलिए रेलवे की इससे जुड़ी पल पल की रिपोर्ट पर नजर है. रेलवे केंद्र सरकार के अधीन है जबकि पथ निर्माण विभाग राज्य सरकार का विभाग है. केंद्र में भाजपा सरकार है और राज्य में यूपीए सरकार. ब्रिज रेलवे ने बनाया जबकि एप्रोच रोड पथ निर्माण विभाग ने बनाया. अब जहां भाजपा और जेएमएम में आरओबी निर्माण का श्रेय लेने की होड़ मची है तो समझा जा सकता है कि उद्घाटन में भी पथ निर्माण विभाग और रेलवे दोनों की ओर से सक्रियता बरती.
स्ट्रीट लाइट लगाने का काम बाकी
जुगसलाई आरओबी में रौशनी के लिए स्ट्रीट लाइट को लगाने का काम बाकी है. इसके लिए जुगसलाई नगर परिषद द्वारा 52 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्रशासन को दिया गया है. अब यह देखना है कि स्ट्रीट लाइट कौन सी एजेंसी लगाती है जुगसलाई नगर परिषद को यह जिम्मेदारी मिलती है या झारखंड राज्य विद्युत निगम लिमिटेड को इसकी को. माना जा रहा है कि स्ट्रीट लाइट लगने के बाद ही उद्घाटन किया जाएगा.
26 जनवरी को उद्घाटन की चर्चा
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन उद्घाटन की चर्चा है. मुख्यमंत्री आनलाइन उद्घाटन करेंगे या ऑफलाइन, इस पर विचार मंथन किया जा रहा है. इधर उपायुक्त ने उद्घाटन के बावत कहा है कि 29 या 30 जनवरी को आरओबी का उद्घाटन किया जा सकता है. अब देखना है कि जुगसलाई वासियों को आरओबी से गुजरने का मौका जनवरी में मिलेगा या अभी और इंतजार करना होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।