उदित वाणी, जमशेदपुर: रामनवमी पर्व के मद्देनज़र शहर की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने 6 और 7 अप्रैल को नो इंट्री लागू करने का निर्णय लिया है. उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल और ट्रैफिक डीएसपी की ओर से इस संबंध में संयुक्त आदेश जारी किया गया है.
6 अप्रैल को भारी वाहनों पर दो चरणों में प्रतिबंध
पहला चरण: सुबह 6 बजे से 11:30 बजे तक
दूसरा चरण: दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे तक
इन समयावधियों में सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बसों को अनुमति दी गई है.
7 अप्रैल को व्यापक प्रतिबंध, बसें और चार पहिया वाहन भी शामिल
7 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से लेकर 8 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक
सभी प्रकार के मालवाहक वाहन, चार पहिया वाहन, बस और भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा.
तीन पहिया वाहनों पर भी लगेगी रोक
7 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक
शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर ऑटो और अन्य तीन पहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा. प्रभावित स्थानों में शामिल हैं:
गोलमुरी चौक
आरडी टाटा गोलचक्कर
सागर होटल
नौ नंबर टैक्सी स्टैंड
बसंत टॉकीज
मिनी बस स्टैंड
साकची गोलचक्कर
बंगाल क्लब
किताब लाइन
पुराना कोर्ट मोड़
स्वर्णरेखा घाट मार्ग
प्रशासन की अपील: सावधानी और सहयोग से ही पर्व बनेगा सफल
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आदेशों का पालन करें और अपनी यात्रा योजनाएँ पूर्व में ही निर्धारित कर लें. यातायात प्रतिबंधों के कारण किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु समायोजित यात्रा की सलाह दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।