उदित वाणी, जमशेदपुर: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ नजदीक आते ही प्रशासन ने शहर में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम उठाए हैं. इसी के तहत 3 और 4 अप्रैल को जमशेदपुर में भारी वाहनों की नो-एंट्री लागू रहेगी. यह निर्णय जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल और डीएसपी ट्रैफिक के संयुक्त निर्देश पर लिया गया है.
भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता
चैती छठ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ घाटों की ओर जाते हैं, जिससे सड़कों पर भीड़ और यातायात जाम की समस्या बढ़ जाती है. इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने यह कड़ा कदम उठाया है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे.
कब रहेगा नो-एंट्री का नियम लागू?
3 अप्रैल: दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक
4 अप्रैल: सुबह 3 बजे से दिन के 11 बजे तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।