उदित वाणी, जमशेदपुर: जेआरडी की जयंती पर हरेक साल 29 जुलाई को सोनारी एयरपोर्ट पर एयर प्रदर्शनी लगती थी, जिसमें शहरवासियों को जाने की इजाजत होती थी, लेकिन कोविड के बाद टाटा स्टील ने इस प्रदर्शनी को बंद कर दिया है. वैसे इस दिन कुछ चुनींदा स्कूल स्टूडेन्ट्स को हेलिकॉप्टर में सैर करने का मौका मिलेगा.
टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से विभिन्न आयोजन
टाटा स्टील के खेल विभाग की ओर से जेआरडी जयंती पर विभिन्न आयोजन हो रहे हैं. ट्रांस कर्मचारियों के एथलेटिक्स मीट के साथ ही कैडेट्स और ट्रेनीज के लिए वाटर पोलो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. दो दिवसीय झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप का समापन भी गुरुवार को हुआ.
जेआरडी जयंती पर शुक्रवार 29 जुलाई को दो बड़े आयोजन हो रहे हैं. टाटा कप एथलेटिक्स टूर्नामेंट के साथ वॉकथॉन का आयोजन होने जा रहा है. वॉकथान का उदघाटन सुबह 6.30 मिनट पर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से होगा.
इसी दिन सुबह साढ़े आठ बजे धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में जेआरडी की जयंती पर पैरेन्ट्स एसोसिएशन और यंग इंडिया जमशेदपुर चैप्टर की ओर से रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।