उदित वाणी जमशेदपुर : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एन आई टी) जमशेदपुर ने अपने 14वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया, जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता और शोध में अभूतपूर्व उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मीडानी हैदराबाद के सीएमडी डॉ. संजय कुमार झा उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि आईएसएम धनबाद के प्रोफेसर टी.एन. सिंह और प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा रहे। समारोह में दो छात्रों को स्वर्ण पदक और 17 छात्रों को रजत पदक प्रदान किए गए।
संस्थान का गौरवशाली इतिहास:
15 अगस्त 1960 को स्थापित, एन आई टी जमशेदपुर का आरंभ क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आर आई टी) के रूप में हुआ था। आज यह संस्थान भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित है और अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा अत्याधुनिक शोध के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। 341.3 एकड़ के हरे-भरे परिसर में 11 विभागों के साथ, यह संस्थान बी.टेक, एम.टेक, एम.सी.ए, एम.एससी, और पीएचडी जैसे प्रमुख कार्यक्रम प्रदान करता है, जिनमें 4,500 विद्यार्थी और 204 शिक्षक कार्यरत हैं।
शैक्षणिक और नवाचार में उल्लेखनीय प्रगति:
इस वर्ष एन आई टी जमशेदपुर ने कुल 1,109 डिग्रियाँ प्रदान कीं, जिनमें 721 स्नातक, 285 स्नातकोत्तर और 03 पीएचडी डिग्रियाँ शामिल हैं। संस्थान ने 98% बी.टेक और 60% एम.टेक सीटों के सफलतापूर्वक भरने का रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही, 13 नए स्नातकोत्तर कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं, जिसमें एम.डेस और विभिन्न एम.टेक कोर्स शामिल हैं। पाठ्यक्रमों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन ई पी) 2020 के अनुरूप अद्यतन किया गया है, जिसमें मल्टी-एंट्री और मल्टी-एग्जिट (एमई-एम ई) जैसे विकल्प भी दिए गए हैं।
शोध और नवाचार में योगदान:
संस्थान वर्तमान में 64 प्रायोजित शोध परियोजनाएँ चला रहा है जिनकी कुल लागत 17.4 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, संस्थान के पास 52 पेटेंट और 36 एमओयू हैं। एम एस एम ई इनोवेटिव स्कीम के तहत, संस्थान ने इस वर्ष भी 30 लाख रुपये के अनुदान के साथ उन्नत उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन किया।
प्लेसमेंट और करियर की संभावनाएँ:
एन आई टी जमशेदपुर के प्लेसमेंट सेल ने शानदार प्रदर्शन किया है। 93.76% बी.टेक छात्रों का प्लेसमेंट हुआ, जिसमें 725 नौकरी प्रस्ताव दिए गए। खास बात यह है कि श्रृष्टि चिरानिया ने रुब्रिक में 1.23 करोड़ रुपये का पैकेज हासिल कर एक मील का पत्थर स्थापित किया। वहीं, 6 छात्रों को एटलासियन से 82 लाख रुपये तक के पैकेज के प्रस्ताव मिले।
इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास कार्य:
संस्थान में आधारभूत सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। एक 1,000-क्षमता का ऑडिटोरियम, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर, और 1,000-बेड का बॉयज हॉस्टल सहित अन्य कई परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।
एल्युमनाई का योगदान और सामाजिक पहल:
एन आई टी जमशेदपुर के एल्युमनाई एसोसिएशन ने संस्थान को निरंतर समर्थन दिया है, जिसमें छात्रों के लिए विभिन्न सुविधाएँ और पुरस्कार प्रदान करना शामिल है। शिक्षा मंत्रालय की विभिन्न पहलों जैसे ‘स्टडी इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, ‘मेक इन इंडिया’ आदि में संस्थान की सक्रिय भागीदारी है।
एन आई टी जमशेदपुर ने शिक्षा, नवाचार और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान जारी रखते हुए राष्ट्र के विकास में अपने छात्रों को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।