उदित वाणी, जमशेदपुर: तेलंगाना के वारंगल में आयोजित ऑल इंडिया इंटर एनआईटी योग प्रतियोगिता में एनआईटी जमशेदपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर परचम लहराया। छात्राओं की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि छात्र वर्ग में टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के 14 एनआईटी संस्थानों की टीमें भाग ले रही थीं। एनआईटी जमशेदपुर की टीम ने योग विधाओं में अपनी उत्कृष्टता साबित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधार ने विजेता टीम को बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की।
योग शिक्षक प्रभात कुमार रॉय ने भी छात्रों की इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि छात्रों ने कठिन अभ्यास और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विभिन्न एनआईटी संस्थानों के प्रतिभागियों ने योग के विविध आयामों को प्रस्तुत किया। उन्होंने योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और इसे जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता भी जताई।
योग के प्रति युवाओं में बढ़ती रुचि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली है। एनआईटी जमशेदपुर की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि युवा पीढ़ी योग को न केवल अपनाने के लिए प्रेरित हो रही है, बल्कि उसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आगे बढ़ा रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।