उदित वाणी, जमशेदपुर: एनआईटी जमशेदपुर में वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट उत्सव, ओजस्स की औपचारिक शुरुआत शुक्रवार को की गई. 14 से 16 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में नवीनतम प्रौद्योगिकी, रणनीतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
पहले दिन छात्रों ने ओजस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. एनआईटी जमशेदपुर में आयोजित इस महोत्सव में रोबो वार्स, इलेक्ट्रोस्पेक्शन, हैक डी साइंस और कैनसिस में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. इस बीच, उभरते हुए उद्यमी और वित्तीय रणनीतिकारों ने मॉक स्टॉक, क्रिप्टो क्लैश, बिजनेस सिम्युलेशन चैलेंज जैसी रोमांचक प्रबंधन-आधारित प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का परीक्षण किया.
तकनीकी क्षेत्र से परे ओजस में मनोरंजन कार्यक्रम भी हुए. मसलन बीजीएमआई गेमिंग शो, शतरंज टूर्नामेंट और वैक्स कॉम्ब चुनौती. इसमें भारी भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर डॉ. योगेश एन ढोबले (सीएसआईआर में वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक) द्वारा एक प्रेरक व्याख्यान भी दिया गया. उन्होंने सस्टेनेबल इनोवेशन के माध्यम से मैटेरियल साइंस और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पर अपने दृष्टिकोण के साथ दर्शकों को मोहित किया, जिससे छात्रों को तकनीक की सीमाओं को एक बेहतर भविष्य के लिए बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया.
ओजस में शनिवार को राज विक्रमादित्य शामिल होंगे. राज स्ट्राइवर के नाम से जाने जाते है और वे एम यूट्यूबर, कोडिंग मेंटर और प्रतियोगी प्रोग्रामिंग गुरु है. ओजस में वे एक प्रेरक व्याख्यान देंगे. साथ ही आशीष सोलंकी स्टैंड-अप कॉमेडी से शनिवार की रात को छात्रों को गुदगुदायेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।