the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: एनआईटी जमशेदपुर के सभी पूर्व छात्र (एलुमिनी) जो जमशेदपुर और आस-पास के क्षेत्र में रह रहे हैं, उन सबके लिए बुधवार को बेल्डीह क्लब में मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
यह पहला मौका था जब इस तरह का मिलन समारोह जमशेदपुर में आयोजित किया गया. धूमधाम से संगीत, पोएट्री, डांस के मध्यम से यह समारोह मनाया गया. ओपनिंग एड्रेस कर्नल आरपी सिंह ने किया और आए हुए सभी अतिथियों, एलुमिनी और उनके परिजनों का अभिनंदन किया.
उन्होंने पूर्व छात्रों के संगठन नित्जा जमशेदपुर के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया और इस तरह के मिलन समारोह समय-समय पर आयोजित किए जाने की उम्मीद जताई. इसमें विदेशों में रहने वाले वरिष्ठ छात्र भी शामिल हुए.
पाणिग्रही जो ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर और जितेंद्र जो ग्लोबल अध्यक्ष हैं, ने अमेरिका से आकर इस समारोह की शोभा बढ़ाई. दोनों वक्ताओं ने ग्लोबल लेवल पर नित्जा एलुमनी एसोसिएशन के बारे विस्तार से जानकारी दी. एनआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर केके शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
उन्होंने एनआईटी में हो रहे बदलाव के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि कुछ दिनों पश्चात एनआईटी में फ्री इंटरनेट सबको मिलेगा. यतीश कुमार मल्लिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. एनआईटी के प्रोफेसर शालेंद्र कुमार, प्रोफेसर निरंजन, प्रोफेसर तुषार, प्रोफेसर रवि महंती भी इस समारोह में शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<