उदितवाणी, जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन से बाहर निकल कर यात्री और आम जनता के लिए 5000 स्क्वायर फीट में बन रहा है “नाइट आउट” बैंक्वेट हाल एवं फूड जोन। टाटानगर स्टेशन के आउट गेट के बगल में दक्षिण पूर्व रेलवे के सौजन्य से बन रहा यह हॉल है, जहा पर लोग अपनी शादी, जन्मदिन, और कई तरीके के अनुष्ठान का आयोजन कर सकते है। इस कार्य को दपुरे के साथ मिलकर महावीर लॉजिस्टिक पूरा कर रहा है। ये हॉल की लागत 20 लाख के आसपास है। स्वच्छता को देखते हुए पुरुष और महिलाओं के लिए अलग शौचालय का प्रबंध रखा गया है। टाटानगर निकास गेट के बगल से इस बैंक्वेट हॉल का प्रवेश द्वार रहेगा। शहर के लोग अपना जन्मदिन, शादी और कई तरीके के कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते है। यहां पर प्लेट सिस्टम में काम किया जाएगा, मिनिमम पैसे में आपको अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। नाइट आउट में पार्किंग की व्यवस्था रखी गई है जिसमें 20 से 25 गाड़ियां लगेगी। नाइट आउट में कोई भी समारोह के लिए ग्राहकों को 28500 रुपए लगेगा, जिसमें 27 हजार हॉल चार्ज के साथ 1500 मेंटेनेंस देना होगा। इसकी क्षमता 500 लोगो की है। इस बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन स्टेशन निर्देशक रघुवंश प्रताप सिंह के द्वारा किया गया है। मौके पर अंजनी कुमार राय चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर,सुनील कुमार सिंह डेप्युटी एसएस कमर्शियल, राकेश कुमार राय कैटरिंग इंस्पेक्टर, जितेंद्र कुमार राय हेल्थ इंस्पेक्टर, नीरज दुबे, गोल्डी तिवारी, एमडी आरिफ, प्रकाश श्रीवास्तव एवं अन्य।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।