उदित वाणी, जमशेदपुर: राजस्थान सेवा सदन में 30 मार्च को एक भव्य समारोह में नवनिर्मित NICU का उद्घाटन श्याम सुन्दर खेमानी द्वारा किया गया. साथ ही, दो नए VIP रूम का उद्घाटन रतनलाल अग्रवाल और अशोक अग्रवाल ने किया. दीप प्रज्वलन एवं फीता काटने के बाद, अतिथियों ने अस्पताल परिसर का अवलोकन किया और वहां की अत्याधुनिक सुविधाओं को देखा.
NICU का नवनीकरण: मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार
नव निर्मित NICU का नवनीकरण सूरज लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के CSR फंड से किया गया है. इस पहल से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा और अधिक से अधिक परिवारों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी.
सेवा सदन की हालिया उपलब्धियाँ
राजस्थान सेवा सदन ने कई महत्वपूर्ण सुविधाओं की शुरुआत की है, जिनमें शामिल हैं:
✅ आधुनिक किडनी डायलिसिस सेंटर
✅ उच्च स्तरीय ICU
✅ नवीनतम मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर
✅ वातानुकूलित मरीज कक्ष और डॉक्टर विश्राम कक्ष
✅ प्री- एवं पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड
भविष्य की योजनाएँ
सेवा सदन के द्वारा निम्नलिखित योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है:
🔹 ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क मेडिकल कैंप
🔹 एम्बुलेंस सेवाओं का विस्तार
🔹 और अधिक उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की योजना
संस्थान की विरासत
1988 में मारवाड़ी समाज द्वारा स्थापित राजस्थान सेवा सदन, सुलभ दरों पर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है. इस अस्पताल की विरासत चिकित्सा के क्षेत्र में समाज की सेवा में योगदान देने की रही है.
उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस उद्घाटन समारोह में अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया. उनमें शामिल थे: – मुरलीधर केडिया (पूर्व अध्यक्ष), दिलीप गोयल (अध्यक्ष), जगदीश खंडेलवाल (मानद महासचिव), मनीष केडिया (कोषाध्यक्ष), मंटुलाल अग्रवाल (उपाध्यक्ष), दीपक रामुका (सह सचिव), डॉ. ईश्वर मित्तल, रामगोपाल केडिया, बिश्वनाथ शर्मा, राजेश रिंगासिया, नवीन अग्रवाल, दीपक खेमानी, अनिल मोहनका, चंद्रकांत जटकिया, सुनील बरगोडिया, सावरलाल शर्मा, शंकर सोनी, डॉ. प्रीतपाल सिंह और कई अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं समाजसेवी. राजस्थान सेवा सदन हमेशा से जनहित में अपनी चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।