उदित वाणी, जमशेदपुर: नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के गणित विभाग ने 19 दिसंबर, 2024 को प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया. इस दिन को गणित के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने के रूप में मनाया गया.
कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता
कार्यक्रम के तहत कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों के लिए एक रोचक गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में चार टीमों – ‘रामानुजन’, ‘पाइथागोरस’, ‘यूक्लिड’ और ‘श्रीधर आचार्य’ ने हिस्सा लिया. प्रत्येक टीम ने अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए कठिन प्रश्नों का सामना किया.
विभिन्न राउंड्स ने बढ़ाई चुनौती
क्विज प्रतियोगिता में कई दिलचस्प राउंड्स थे, जिनमें रैपिड फायर राउंड, क्विक बज़र राउंड और विजुअल राउंड शामिल थे. इन राउंड्स ने छात्रों के गणितीय ज्ञान और त्वरित सोचने की क्षमता को परखा.
कार्यक्रम की अवधारणा और संचालन
कार्यक्रम की अवधारणा गणित विभाग के प्रमुख शिक्षक अविजीत मुखर्जी ने की थी. इस प्रतियोगिता के संचालन में शिक्षक तपस घोष, शिक्षक रानु मुखर्जी, शिक्षक सुस्मिता मुखर्जी और शिक्षक संजीव कुमार ने अहम भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।