उदित वाणी, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025-27 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल के स्वागत में तुलसी भवन के मुख्य सभागार में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े गणमान्य अतिथि, वरिष्ठ सदस्य, महिला प्रतिनिधि और युवा इकाई के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और अग्रवाल को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
चुनावी जीत में सिंहभूम क्षेत्र की अहम भूमिका
प्रत्येक दो वर्षों पर होने वाले झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव इस वर्ष 28 अप्रैल 2025 को संपन्न हुए. इनमें सुरेश चंद्र अग्रवाल ने पूर्व अध्यक्ष वसंत मित्तल को भारी मतों से पराजित कर नई जिम्मेदारी संभाली.इस विजय में सिंहभूम क्षेत्र के मारवाड़ी समाज का सहयोग निर्णायक रहा, जिसकी खुले मंच पर सराहना की गई.
“समर्पण और नेतृत्व के प्रतीक हैं अग्रवाल जी” – मुकेश मित्तल
पूर्वी सिंहभूम जिला सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने अपने वक्तव्य में अग्रवाल के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा –“सुरेश चंद्र अग्रवाल का सामाजिक सरोकारों में निरंतर सक्रिय रहना, संगठन को संगठित रखना और नेतृत्व देना – ये गुण उन्हें एक विशिष्ट स्थान पर स्थापित करते हैं. उनके मार्गदर्शन में समाज सशक्त और जागरूक बनेगा. पूर्वी सिंहभूम जिला सम्मेलन पूर्ण सहयोग देने के लिए कटिबद्ध है.”
वरिष्ठजन से लेकर युवाओं तक, एकजुट हुआ समाज
समारोह में मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, चित्तरमल धूत, ललित पोद्दार, सुरेश सोंथालिया, राजकुमार जैन, बोधुराम शर्मा, प्रभा पाड़िया और संतोष अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे.महिला समिति, युवा शाखा, व्यापारी प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की.
आयोजन का सफल संचालन और भविष्य की शुभकामनाएं
मंच संचालन अशोक खंडेलवाल ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार मिश्रा ने दिया.समारोह के अंत में उपस्थितजनों ने अग्रवाल के कार्यकाल की सफलता की कामना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में समाज नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।