उदित वाणी, जमशेदपुर : नए साल के जश्न को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और नशे में हुड़दंग मचाने वालों को सख्त चेतावनी दी है. प्रशासन का कहना है कि यदि ऐसे लोग पकड़े गए, तो उन्हें नया साल जेल में ही बिताना होगा.
ड्रंक एंड ड्राइव अभियान की शुरुआत
सोमवार को शहर भर में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया. इस दौरान सिटी एसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी देर रात तक सड़कों पर तैनात रहे. पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी शराब के प्रभाव में वाहन न चलाए.
31 दिसंबर और 1 जनवरी को विशेष अभियान
31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात भी पुलिस ने शहर के 30 अलग-अलग स्थानों पर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाने का ऐलान किया है. इस दौरान पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने और नशे में उत्पात मचाने वालों पर कड़ी निगरानी रखेगी.
सादे लिबास में पुलिस की तैनाती
सिटी एसपी ने बताया कि जिला पुलिस ने नए साल के मौके पर विशेष तैयारी की है. सादे लिबास में पुलिसकर्मी शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे और CCTV कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।