उदित वाणी, जमशेदपुर: यूसिल ने अपने नए स्थाई वित्त निर्देशक के रूप में विक्रम केसरी दास को नियुक्त किया है, जो इस माह दिसंबर में कभी भी अपना योगदान दे सकते हैं.
शारदा भूषण महंती की नई जिम्मेदारी
इस बीच, यूसिल के वर्तमान वित्त निर्देशक, शारदा भूषण महंती को एक महत्वपूर्ण पदोन्नति प्राप्त हुई है. उन्हें आई आर ई एल कंपनी, मुंबई में अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
विक्रम केसरी दास की पृष्ठभूमि
विक्रम केसरी दास इससे पूर्व एन एल सी इंडिया लिमिटेड में महाप्रबंधक वित्त के पद पर कार्यरत थे. सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड से उनकी नियुक्ति के बाद अब वह यूसिल के वित्त निर्देशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
नवीन नेतृत्व की दिशा में एक कदम और
यह बदलाव यूसिल के लिए एक नया अवसर प्रस्तुत करता है, जहां विक्रम केसरी दास की नेतृत्व क्षमता से कंपनी की वित्तीय दिशा को और मजबूती मिलने की संभावना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।