उदित वाणी, जमशेदपुर: बीते कल रात्रि, 29 मार्च को युवा राष्ट्रीय जनता दल (युवा राजद) के जिला समिति का विस्तारित सम्मेलन जमशेदपुर के बारीडीह स्थित होटल “सेलिब्रेशन इन” में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के जिला अध्यक्ष कमलेश यादव ने की. कार्यक्रम में प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष रंजन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश महासचिव कमल देव सिंह, उपाध्यक्ष मंजू शाह, वरिष्ठ नेता शारदा देवी, प्रदेश सचिव डी एन सिंह सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी शामिल थे.
कार्यक्रम की शुरुआत और स्वागत
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जो मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया. इसके बाद, जिला अध्यक्ष कमलेश यादव ने स्वागत संबोधन दिया और युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया. इस अवसर पर, राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व और वर्तमान प्रांतीय और जिला पदाधिकारियों, साथ ही समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. उन्हें स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया. यह सम्मान समारोह कार्यकर्ताओं के योगदान और संघर्ष को स्वीकार करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था.
नई कार्यकारिणी की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान, मंच संचालक द्वारा सर्वसम्मति से पूर्वी सिंहभूम जिला युवा राजद की नई कार्यकारी समिति की घोषणा की गई. सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस घोषणा का उत्साहपूर्वक समर्थन किया. नई कार्यकारिणी के सदस्य निम्नलिखित हैं:
1. अध्यक्ष : कमलेश कुमार यादव
2. जिला उपाध्यक्ष : रोहित सिंह, दिनेश पासवान, रितेश तिवारी, अमरजीत यादव, रंजन कुमार
3. जिला महासचिव : मनोज शर्मा, संतोष कुमार
4. जिला मीडिया प्रभारी : संतोष प्रसाद, मुन्ना यादव
5. जिला प्रवक्ता : कृष्ण यादव, ओम प्रकाश यादव
6. जिला सचिव : अनिरुद्ध पात्रा, संदीप गोराई, गोविंद कुमार, पिंटू घोष, पंकज कुमार, कमलेश यादव, हसनैन मलिक, छोटू दास, सतेंद्र कुमार, दीपक कुमार
7. अंचल अध्यक्ष : गोविंदपुर – अंकित कुमार, बर्मा माइंस – धर्मेंद्र प्रसाद, परशुडीह – मनोज शर्मा, सारजामदा – अखिलेश कुमार चंद्रवंशी, टेल्को – सरोज कुमार, सिद्ध गोंडा – आलोक यादव, मानगो – शिव कुमार, गोलमुरी – राकेश सिंह, सोनाली – पिंटू यादव
मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि रंजन यादव ने अपने संबोधन में हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने जिला अध्यक्ष कमलेश यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए नई कार्यकारिणी पर विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नई कार्यकारिणी पूरी ताकत से राष्ट्रीय जनता दल के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएगी और जनता की समस्याओं का समाधान करने में सफल होगी. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय युवा जनता दल की ओर से नई कार्यकारिणी को पूरा सहयोग मिलेगा.
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन श्याम शर्मा ने किया, जबकि संजय यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वी सिंहभूम जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल के विभिन्न प्रकोष्ठों, सरायकेला खरसावां जिला राष्ट्रीय जनता दल, और अन्य समर्पित कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इन सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजन में सफलता प्राप्त हुई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।