उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में बुधवार को कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ताकी अध्यक्षता में सभी संकाय सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान कुलपति ने निर्देश दिया कि शिक्षकगण अध्यापन के साथ-साथ शोध की गतिविधियों को भी बढ़ाएं. रिसर्च प्रोजेक्ट करें, कंसलटेंसी प्रोजेक्ट के लिए प्रयास करें.
रिसर्च के आउटपुट्स के पेटेंट के लिए आवेदन करें. शोध पत्र प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित करायें. यूजीसी केयर लिस्ट में सूचीबद्ध पत्रिकाओं को आइडेंटिफाई करें और अपने प्रकाशन को समृद्ध करें. विभागीय गतिविधियों में सक्रिय होने के साथ साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में सहभागिता करें. ये सभी गतिविधियां नैक द्वारा अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए आवश्यक है.
बैठक के दौरान उन्होंने न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत सभी संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया कि एचआरडी द्वारा एनईपी – 2020 के ससमय क्रियान्वयन के लिए जो निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसके आलोक में स्नातक के 4 वर्षीय पाठ्यक्रमों के नाम तय करें और अपने पूरे पाठ्यक्रम की एक आउटलाइन तैयार कर लें. एचआरडी द्वारा पाठ्यक्रम निर्माण संबंधित विस्तृत निर्देश प्राप्त होने के उपरांत अपने पाठ्यक्रम को तैयार करें.
इसके लिए उन्होंने सभी विभागाध्यक्षगण को बोर्ड ऑफ स्टडीज के गठन का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. बैठक का संचालन आइक्यूएसी डायरेक्टर श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल ने किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह सहित सभी संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।