उदित वाणी, जमशेदपुर: सोनारी में नगर विकास एवं आवास विभाग की निधि से यादव समाज के सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया. यह भवन लगभग 20,00,000 रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. उद्घाटन समारोह में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय ने मिलकर इस भवन का उद्घाटन किया.
सांसद और विधायक का संदेश
उद्घाटन के अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) हमेशा पिछड़ों के साथ खड़ी है और जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में यादव समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे भवनों के निर्माण से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा.
वहीं, विधायक सरयू राय ने कहा कि सोनारी क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा तैयार हैं. उन्होंने सड़क, नाली, बिजली, पानी और पर्यावरण संबंधी समस्याओं के समाधान की दिशा में त्वरित और समग्र प्रयास करने का आश्वासन दिया.
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, पश्चिम विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि चित्तरंजन वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, भाजपा सोनारी मंडल के प्रशांत कुमार पोद्दार, यादव समाज के अध्यक्ष एस. एन. यादव सहित कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित थे. इसके अलावा, बस्ती के महिला एवं पुरुष सदस्य भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और इस ऐतिहासिक मौके का हिस्सा बने.
सामुदायिक भवन का महत्व
यह सामुदायिक भवन यादव समाज के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें समाज के सदस्य अपनी सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित कर सकेंगे. यह भवन समाज को एकजुट करने के साथ-साथ उनके सामाजिक और शैक्षिक उत्थान में भी सहायक साबित होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।