कोल्हान विश्वविद्यालय ने सभी अंगीभूत कॉलेजों को तैयारी करने का दिया निर्देश
उदित वाणी, जमशेदपुर: लंबे समय से छात्र संघ मांग करता आया है कि कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी कराई जाए. इसके लिए अलग से कक्षाएं संचालित की जाएं. कोल्हान विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की यह मांग अब मान ली है. जी हां, कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों के पीजी डिपार्टमेंट में अब प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी छात्रों को तैयार किया जाएगा. बाकायदा नेट व गेट की तैयारी कराई जाएगी. इसके लिए सभी कॉलेजों को रणनीति बनाने के लिए दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
बाकायदा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा ने नेट-गेट की कोचिंग कॉलेजों में दिए जाने के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. तय किया गया है कि सभी पीजी विभाग में हफ्ते में एक कक्षा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग लेने के लिए होगी. सभी पीजी डिपार्टमेंट को इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर विवि को भेजने व कक्षाएं शुरू करने को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
पिछले दिनों कोल्हान विवि की एकेडमिक काउंसिल की 34वीं बैठक में इस एजेंडे को रखा गया था. इससे पहले छात्र संघ की ओर से विशेष कोचिंग क्लास चलाने की मांग की गई थी, जिसके बाद कोल्हान विवि प्रशासन ने छात्र हित का हवाला देते हुए इस मांग पर मुहर लगाते हुए विशेष कक्षाएं चलाने पर सहमति दी थी. कुलपति की सहमति मिलने के बाद अब पीजी डिपार्टमेंट में नेट-जेआरएफ के लिए कोचिंग कक्षाएं तो चलेंगी ही, साथ ही गेट के लिए भी विद्यार्थियों को तैयारी कराई जाएगी. इसके साथ ही अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए जाएंगे.
गर्मी छुट्टियों के बाद हर हफ्ते एक घंटी इस कोचिंग क्लास के लिए सुनिश्चित है. इसमें इच्छुक विद्यार्थी कोचिंग ले सकते हैं. संस्थान के रेगुलर शिक्षक इन कक्षाओं का संचालन करेंगे और प्रतियोगिता के लिए उन्हें तैयार करेंगे. विश्वविद्यालय ने डॉ. विष्णु शंकर सिन्हा को इस कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिए समन्वयक बनाया गया है.
एमएड सेमेस्टर-1 का परीक्षा फॉर्म भरना शुरू
एमएड सेमेस्टर-1 का परीक्षा फॉर्म भरने की की प्रकिर्या कोल्हान विश्वविद्यालय ने सोमवार को शुरू कर दी. गुरुवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, सत्र 2021-23 के एमएड के विद्यार्थी 30 मई से 10 जून तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद 200 रुपये लेट फाइन के साथ विद्यार्थियों को 11 जून से 15 जून तक फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा. विवि ने स्पष्ट कर दिया है कि इसके बाद किसी भी रूप में परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।