जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में बरसो रे सावन गाला का आयोजन
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के एमबीए विभाग की ओर से सोमवार को बरसो रे सावन गाला (गो ग्रीन एनवायरनमेंट) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विवि की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्राओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि सावन का पर्व प्रकृति के महत्व और उसके सतत संरक्षण का प्रतीक है.
उन्होंने पाठ्यक्रमों को इंडस्ट्रीज के डिमांड के साथ जोड़कर री स्ट्रक्चर करने की बात कही. छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए होलिस्टिक शिक्षण प्रणाली की जरूरत पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में एमबीए के अंतिम सेमेस्टर की छात्राओं को विदाई दी गई. कुलपति के साथ छात्राओं ने पौधरोपण भी किया.
इस दौरान गणेश वंदना, सावन नृत्य, मेहंदी की टैटू कला जैसे कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. संयोजन एमबीए विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. श्वेता प्रसाद और डॉ कीया बनर्जी ने किया. मौके पर प्रॉक्टर डॉ. अविनाश कुमार सिंह और वोकेशनल कोर्स की को-ऑर्डिनेटर डॉ. अन्नपूर्णा झा भी मौजूद रहे.
महिला यूनिवर्सिटी की स्वतंत्रता दौड़ 2 अगस्त को
आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी द्वारा 2 अगस्त को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया है. स्वतंत्रता दौड़ में कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मी और छात्राएं सम्मिलित होंगी. यह दौड़ महिला यूनिवर्सिटी कैंपस से शुरू होकर रीगल चौराहे से होते हुए वापस कैंपस में समाप्त होगी.
इस संबंध में कुलपति अंजिला गुप्ता ने बताया कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. यूनिवर्सिटी द्वारा भी अमृत महोत्सव के तहत लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इस क्रम में लोगों के बीच राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निर्वहन की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।