उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो ने नियम 377 के तहत सदन में सूचना देते हुए एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के नागरिकों की एक पुरानी और महत्वपूर्ण मांग है जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है.
झारग्राम और पुरुलिया के बीच रेल कनेक्टिविटी की आवश्यकता
सांसद ने बताया कि जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के नागरिक लंबे समय से झारग्राम और पुरुलिया के बीच एक नई रेल लाइन की मांग कर रहे हैं. इस नई रेल लाइन से इस क्षेत्र के प्रमुख स्थानों जैसे चांडिल, निमड़ी, बोडाम, पटमदा, काटींन, बंधवान और झारग्राम को जोड़ने का प्रस्ताव है. इस रेल मार्ग के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बेहतर यात्रा सुविधा प्राप्त होगी, जो फिलहाल परिवहन के मामलों में कठिनाई का सामना कर रहे हैं.
आर्थिक और सामाजिक समृद्धि का अवसर
सांसद महतो ने कहा कि प्रस्तावित रेल मार्ग का निर्माण न केवल यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि यह क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी समृद्धि लाएगा. बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापार और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी.सांसद ने रेल मंत्री से इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर शीघ्र विचार करने की अपील की और झारग्राम और पुरुलिया के बीच नई रेल लाइन के निर्माण की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का आग्रह किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।