the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के एनसीसी यूनिट ने छठ के पावन अवसर पर शनिवार को सफाई अभियान चलाया. इस क्रम में कैप्टन (डॉ) फखरुद्दीन अहमद के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स का एक दल स्वर्णरेखा नदी (दोमुहानी) पर पहुंचा और साफ सफाई का काम अंजाम दिया तथा कचरे का निष्पादन किया.
छठ पर्व के कारण वहां लोगों की काफी भीड़ थी, जिसे एनसीसी कैडेट्स ने अपने विचारों तथा कार्यों से स्वच्छ भारत का संदेश दिया. उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया, अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए तथा एक स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए जागरूक किया.
इस अभियान का उद्देश्य यही था. इस अभियान में एनसीसी के 52 कैडेट्स ने भाग लिया। इस अवसर पर 37 बटालियन झारखंड एनसीसी के 2 पी आई भी उपस्थित थे. एनसीसी का यह अभियान प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होकर 11:00 बजे तक चला.
इस अभियान से छठ पर्व के श्रद्धालुओं मैं अपार प्रसन्नता और संतोष देखा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने इसके लिए अपने एनसीसी यूनिट के सभी कैडेट्स को बधाई दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<