उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो एन एच 33 बिग बाजार के सामने स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा में आज पहले दिन कलश स्थापना के साथ अनुष्ठान आरंभ हुआ । आशियाना अनंतारा सोसाइटी के दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया नवरात्र के प्रथम दिन से ही सोसायटी में रहने वाली ग्यारह महिलाओं के द्वारा पुरे नौ दिन फलाहार कर पूरे विधि विधान से कलश स्थापना कर मंत्र उच्चारण के साथ पूजा का आरंभ किया जाता है । सुबह और शाम दोनों समय पाठ होने के बाद मां की आरती होती है जिसमें सोसाइटी के सभी लोग शामिल होते हैं । पंचमी के दिन पुजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन होगा । महाषष्ठी से लेकर विजय दशमी की रात तक सभी लोगों का सामूहिक प्रसाद और भोजन की व्यवस्था रहती है । महानवमी के दिन डांडिया नाईट का आयोजन किया जाता है महा अष्टमी के दिन महिलाओं के द्वारा देवी दुर्गा के नौ रूप धारण करके पूरी कथा का जीवंत प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है । सुबह और शाम को छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं । विकास सिंह ने कहा सोसायटी के रहने वाली महिलाएं प्रातः 4:00 बजे से ही पूरे प्रांगण और पंडाल की सफाई स्वयं करती है । बंगाल के मिदनापुर से ग्यारह सदस्यों का दल ढाक लेकर चतुर्थी के दिन ही सोसाइटी में आ जाते हैं । सोसायटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि पूरे नवरात्र में सभी लोग एक परिवार की तरह पूजा का आयोजन मिलजुलकर धूमधाम से करते हैं । मुख्य रूप से विकास सिंह, निशा सिंह, प्रतिभा मिश्रा, गीता मेंथी, संगीता देवी, संयुक्ता कुमारी, सिमि देवी,सुनीता, माला देवी, नीतू, चंचल, शुभालक्ष्मी, पूनम देवी मुख्य रूप से सक्रिय रूप से सामूहिक फलाहार में पूजा कर रही है ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।