अव्यवस्थाओं की ओर दिलाया अस्पताल प्रबंधन का ध्यान
उदित वाणी, जमशेदपुर: नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की टीम ने सोमवार को महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया. सोमवार को एमजीएम अस्पताल पहुंची टीम ने अस्पताल के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया.
इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक व उपाधीक्षक उनके साथ थे. एनएमसी टीम में लखनऊ के डॉ. पीके दास, बेंगलुरु के डॉ. विजय नाथ समेत चार डॉक्टर शामिल थे.
निरीक्षण के बाद टीम ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. प्रसाद चौधरी समेत सभी एचओडी के साथ बैठक की. टीम के सदस्यों ने एमएमसी के नियमों के अनुसार अस्पताल में व्याप्त कमियों से अधीक्षक व उपाधीक्षक को अवगत कराया.
एनएमसी टीम के निरीक्षण के दौरान मरीजों की भारी भीड़
एमजीएम अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ देखी गई. इलाज कराने के लिए पर्ची बनाने वाले काउंटर में लंबी लाइनें लगी हुई थीं. पहली पाली में ही हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे थे.
इससे पर्ची बनाने वालों की भीड़ प्रशासनिक भवन से बाहर अस्पताल परिसर तक पहुंच गई. जानकारी के अनुसार पर्ची बनाने वालों में ज्यादा सर्दी, खांसी, पेट दर्द और बुखार के मरीज थे.
इधर इमरजेंसी में भी मरीजों की भीड़ थी जिससे छह लोगों को जमीन पर रखकर इलाज किया जा रहा था. अस्पताल में भारी भीड़ व अव्यवस्था के बीच नेशनल मेडिल काउंसिल के सदस्यों ने अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने इन अव्यवस्था पर भी अस्पताल प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।