उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची स्थित देश के अग्रणी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान नारायणा आईआईटी/नीट एकेडमी जमशेदपुर के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई दसवीं और बारहवीं में शानदार प्रदर्शन किया है. नारायणा जमशेदपुर सेंटर के निदेशक श्याम भूषण ने कहा कि सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड के रिजल्ट में नारायणा जमशेदपुर सेंटर से 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या 128 है. इसमें से अधिकतर छात्र 90 प्रतिशत से अधिक स्कोर लाए हैं.
श्याम भूषण ने बताया कि कशिश अग्रवाल एवं श्रीजन रंजन नारायणा जमशेदपुर सेन्टर के पाँच वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम स्टूडेन्ट्स हैं. साथ ही साथ कशिश अग्रवाल, श्रीजन रंजन, साओनी नंदी एवं रितिकेश कुंवर विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को के भी छात्र हैं. भूषण ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी और उम्मीद जताई कि ये छात्र-छात्राए आगामी जेई मेन एवं एडवांस और नीट परीक्षा में भी शहर के टॉपर होंगे.
सीबीएसई दसवीं
साओनी नंदी (97.2), रितिकेश कुंवर (96.8), मो. रयानुद्दीन (96.8), साहिल कुमार श्रीवास्तव (96.2), मनस्वी (94.8), अभिश्रुति सिंह (94.8), आर्यन पाण्डेय (94.6), राज मेहता (94.4), इप्शिता मंडल (94.4), कोयल बोस (94.2), विशाल शेखर (94.2), मो. शफाकत अनवर (94.2), पॉलोमी पॉल (94), कृष्णाशु चक्रवर्ती (93.8), अभिनव आनंद (93.6), अंश राज (93.4), आर्यन अधिकारी (93.4), संजना महतो (93.2)
सीबीएसई बाहरवीं
कशिश अग्रवाल (99), श्रीजन रंजन (97), जयदीप त्रिपाठी (96), आयुष कुमार झा (95.4), अपन दास (94.8), विवेक शर्मा (94), अभिनव (92.8), हर्ष श्रीवास्तव (91.8), अभिजीत कुमार (91.8), परिक्षीत झा (91.6), अरवीन महापात्रा (90.4)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।